पिंपरी चिंचवड़ सांगवी मे गोलोबार की घाटना
पिंपरी चिंचवड़ सांगवी मे गोलोबार की घाटना
घटना नवी सांगवी में माहेश्वरी चौक के पास इंद्रप्रस्थ हाउसिंग सोसाइटी के सामने मुख्य सड़क पर हुई; लेकिन सही कारण समझ में नहीं आया. दीपक दत्तात्रेय कदम (उम्र 30, निवासी जयमालानगर, पुरानी सांगवी) की हत्या कर दी गई
Advertisementघटना स्थल सांगवी पुलिस स्टेशन के पास है। पुलिस ने तुरंत दीपक को जिला सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन उससे पहले ही उनकी मौत हो गई. कदम शादीशुदा था. हत्या का मुकदमा दर्ज करने का कार्य किया जा रहा है